यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने में 10 गुना वृद्धि करने को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। पार्टी ने कहा कि जुर्माने में भारी वृद्धि कर सरकार ने गरीब और मध्यम श्रेणी के परिवारों का उत्पीड़न करने का काम किया है। कहा कि देश की जनता पहले से महामंदी से परेशान है और सरकार गरीब जनता से धन उगाही की नई-नई तरकीबें निकाल रही है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि केन्द्र सरकार के इस तानाशाही निर्णय से भ्रष्टाचार और अधिक बढ़ेगा एवं यातायात पुलिस के लिए धनउगाही का एक अच्छा माध्यम प्राप्त हो जायेगा। आम जनता के जीवन की सुरक्षा को बहाना बनाकर केन्द्र की भाजपा सरकार आम जनता की खाल उतारने में लगी हुई है। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन प्रचार और प्रसार के माध्यम से अधिक प्रभावशाली होगा न कि आर्थिक दण्डात्मक कार्यवाही से इसका प्रभावशाली उपचार हो सकता है। इससे सत्ताधारी दल से जुड़े एवं रसूखदार लोग तो बच जायेंगे लेकिन गरीब वर्ग पिस जायेगा।