धनबाद : धनबाद के बैंक मोड़ थाना इलाके के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र श्रीराम प्लाजा स्थित एचडीएफसी बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे अर्बन कॉपरेटिव सोसायटी के कलेक्शन एजेंट अरुण कुमार के पास से 25 लाख रुपये से भरा बैग एक बदमाश छीनकर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना बैंक प्रबंधन को दी. बैंक प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना धनबाद पुलिस को दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस देखते ही देखते घटनास्थल पर सिटी एसपीआर राम कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार और बैंक मोड़ थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जांच किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि किसी अपराधी का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है. वहीं सिटी एसपी आर रामकुमार ने मीडिया को बताया कि घटना की जांच की जा रही है, इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा और जो लोग भी घटना के पीछे शामिल होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस ने पीड़ित से इस घटना की जानकारी ली तो उन्होंने बताया की बैंक में काफी भीड़ थी , जब वो रुपयों से भरा बैग लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे उसी दौरान वो अपना बैग काउंटर के पास रख दिये. जब उनकी बारी आई तब उन्होंने देखा की उनकी बैग गायब है. पीड़ित ने फिर इसकी सूचना बैंक प्रबंधन को दी.