सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पायी है. सिमडेगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों गांजा तस्करों को धर दबोचा. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से 175 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. जिसे 62 पैकेट में भरकर बोलेरो से ले जाया जा रहा था.
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं. एक आरोपी फिलहाल हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रहता है. पुलिस ने एनएच 143 पर पड़ोसी राज्य ओडिशा से आ रहे बोलेरो को ठेठईटांगर बोलबा मोड़ पर रोककर गांजा बरामद किया.