प्रभास की फिल्म ‘साहो’ के हिंदी वर्जन ने पांच दिनों में अब तक 103 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है ऐसी संभावना जताई जा रही है। वहीं, अलग-अलग भाषाओं में बनीं फिल्म ‘साहो’ ने देशभर में केवल 5 दिनों में 220 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ के हिंदी वर्जन ने साल 2015 में पहले हफ्ते में 22.35 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं ‘बाहुबली 2’ ने साल 2017 में 127 करोड़ की कमाई की थी। अब उनकी फिल्म साहो ने पहले हफ्ते में 79. 08 की कमाई की है।
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई जारी है। सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ने हिंदी मार्केट में जहां पहले दिन 24.40 करोड़ के साथ धमाकेदार ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को 25.20 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 29.48 करोड़ और चौथे दिन सोमवार को 14.20 करोड़ की कमाई की थी। प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ ने पांचवे दिन यानी मंगलवार को भी धाकड़ कमाई की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की होगी।
प्रभासऔर श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ का म्यूजिक भी काफी अच्छा है। ‘साहो’ कुल मिलाकर एक्शन और ग्राफिक्स का कमाल है, जिसे प्रभास और एक्शन प्रेमियों के लिए एक बार बार देखना तो बनता है।
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ के क्रेज को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते भी फिल्म धमाकेदार कमाई करेगी और 200 करोड़ केआंकड़े के पास पहुंचेगी। प्रभास पिछली बार जहां वे पारंपरिक अंदाज में एक्शन करते नजर आए थे तो इस बार एकदम मॉडर्न अंदाज में दुश्मनों के दांत खट्टे कर रहे हैं। हॉलीवुड स्टाइल हर मसाला समेटे ‘साहो ‘ के एक्शन सांसें रोक देते हैं। फिर प्रभास एक्शन करते हुए लगते भी कमाल हैं।