बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिला के बलिया थाना क्षेत्र की है, जहां ट्यूशन जा रही नाबालिग के साथ दरिंदे ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को पीड़िता दोपहर में ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी.
इसी दौरान सुनसान इलाके में एक युवक ने दूसरी क्लास में पढ़ने वाली पीड़िता को पहले झाड़ियों में खींच लिया और फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं, घटना के बाद पीड़िता को झाड़ियों में तड़पता छोड़ कर वह फरार हो गया. इधर, जब राहगीरों की नजर पीड़िता पर पड़ी तो उन्होंने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी.
सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और पीड़िता को लेकर बलिया थाने गए, जहां उन्होंने मामले में लिखित शिकायत की. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़िता को इलाज और मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में सदर अस्पताल पहुंचे नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामला बलिया थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. मेडिकल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना की पूरी सच्चाई क्या है.