बर्मिघम, 19 जून : मैदान गीला होने के कारण बुधवार को यहां एजबेस्टन मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व कप मैच में टॉस में देरी हुई है। बारिश के कारण भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पिछला मैच भी रद्द हो गया था। टूर्नामेंट में पांच मैचों में सात अंक लेकर न्यूजीलैंड की टीम तीसरे पायदान पर काबिज है। इस संस्करण में अभी तक उसे एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी है।
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका महज तीन अंकों के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। लगातार तीन मैच हारने के बाद पिछले मुकाबले में उसने अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी।
इस मैच में जीत दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ क्विंटन डि कॉक ने भी बेहतरीन पारी खेली थी। कीवी टीम के खिलाफ एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को बेहतर करना जारी रखना होगा जबकि मध्य क्रम को भी अपनी लय में आना होगा खासकर डेविड मिलर और जेपी डुमिनी को।
गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा और इमरान ताहिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। इन दोनों के अलावा एंडिल फेहुलक्वायो भी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि लुंगी नगीदी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और इससे दक्षिण अफ्रीका को काफी मजबूती मिलेगी।
नगीदी का टीम में आना कीवी टीम के लिए चिंता बढ़ा सकता है. उनकी और रबाडा की जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर कहर बरपा सकती है। 10 टीमों की अंकतालिका में कीवी टीम दूसरे स्थान पर बैठी है।
टीमें (संभावित):-
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, जेपी डुमिनी, एंडिल फेहुकवायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस।