रांची : राजधानी रांची में कोरोना का कहर जारी है. रांची के सदर हॉस्पीटल में 7 डॉक्टर और तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एहतिहात के तौर पर हॉस्पीटल की ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है. हॉस्पीटल के सभी कर्मियों की जांच की जा रही है.
इधर, रातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार कश्यप ने बताया कि गुरुवार को केंद्र के 6 स्टॉफ समेत 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. 80 लोगों को वैक्सीन का लाभ मिला. वैक्सीन के लिये आए ग्रामीणों के सैंपल लिये गये, इसमें 12 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.
इधर, बैंक ऑफ इंडिया के काठीटांड़ ब्रांच में एक कर्मी के पॉजिटिव होने की सूचना है.. शुक्रवार को बैंक को सैनेटाइज कराया जायेगा. मैंनेजर राजीव कुमार ने बताया कि संक्रमण को लेकर सभी बैंक कर्मी भयभीत हैं.