जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले के पांजुनिया गांव के समीप सोमवार सुबह नाला-दुमका मुख्य सड़क पर एक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक माैत हो गई.
पांजुनिया गांव के मोड़ पर एक ट्रक और बस के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. बस पर सवार दो लोगों की माैके पर ही माैत हो गई.
इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को नाला के सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बस पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर सवार थे. सभी मजदूर कंपनी के कार्यस्थल पर जा रहे थे. दुर्घटना की सूचना पर एसडीपीओ मनोज झा पुलिस जवान के साथ पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया है. तेज रफ्तार की वजह से घटना हुई है.