पटना. बिहार में कोरोना से हालात भयावह होते जा रहे हैं. इसके साथ ही सरकार की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. आलम यह है कि 24 घंटे में राज्य में फिर से 2999 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस अवधि में कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हो गई. सबसे बुरी हालत पटना की है, जहां सबसे ज्यादा 1197 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इसी के साथ अब बिहार में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17052 पहुंच गई है. बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 30, बेगूसराय में 102, भागलपुर में 161, भोजपुर में 61, बक्सर में 58, गया में 184, गोपालगंज में 65, जहानाबाद में 59, मुंगेर में 54, मुजफ्फरपुर में 141, नालंदा में 91, पूर्णिया में 63, सहरसा में 75, समस्तीपुर में 116, सारण में 67 और सिवान में भी 87 नए मामले सामने आए हैं.जैसे-जैसे संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वैसे ही राज्य में रिकवरी रेट में भी गिरावट हो रही है. बिहार का रिकवरी रेट घटकर 93.48 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पल जांच में भी काफी तेजी कर दी है और 24 घंटे अब तक का सर्वाधिक 80 हजार 18 सैम्पल की जांच की गई. इधर, संक्रमित मरीजों में तेजी से इजाफा होने के बाद अब जहां पारस, रुबन, उदयन समेत सभी निजी अस्पतालों के बेड फुल हो गए हैं, वहीं पटना एम्स में एक भी बेड खाली नहीं है. यहां नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है.