रांची : झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह और राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव श्री के के सोन को ई मेल भेजकर झारखंड के सभी स्तर के न्यायालयों में अधिवक्ताओ को कोरोना रोकथाम का टीका प्राथमिकता के आधार पर लगवाने का आग्रह किया है. ताकि वे न्यायालय में भयमुक्त वातावरण में जरूरतमंदों को न्याय दिलाने में अपना दायित्व निभा सके.
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के भी राष्ट्रीय महामंत्री है ने लिखा है कि अधिवक्ता कोर्ट के अधिकारी है तथा उनसे मिलने बिभिन्न क्षेत्रों से मुवक्किल आते है इस लिए उन्हें भी संक्रमण का खतरा बना रहता है, कोरोना से पूरे राज्य में बहुत से अधिवक्ताओ का निधन हो चुका है. इसलिए सभी स्तर के बार एसोसिएशन में टीकाकरण करा दिया जाय तो इससे अधिवक्ताओ को बहुत सहुलियत होंगी. इसमें कैम्प लगवाने में हर स्तर के बार एसोसिएशन सहयोग करेंगे.
श्री शुक्ल ने कहा है कि कोरोना की स्थिति पूरे देश के साथ झारखंड में भी भयावह है इसलिए इसमें सुरक्षा, सावधानी और सतर्कता जरूरी है. सामाजिक दूरी, और मास्क के साथ हाथ धोने की प्रवृत्ति को मजबूत करना होंगा.
उन्होंने राज्य के समस्त अधिवक्ताओ को नवरात्र की बधाई देते हुए उनके सुखद और स्वस्थ्य भविष्य की कामना किया है. साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पूरी तरह कोरोना रोकथाम के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा है कि हमे यह नही भूलना है कि जान है तो जहांन है.