उत्तर प्रदेश : कोरोना के बढ़ते मरीज और लगातार आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी कोरोना संक्रमण होता देख अब उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. यूपी सरकार के अनुसार यदि अब किसी व्यक्ति का आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आ रहा है लेकिन उसको कोरोना होने की आशंका है तो उसका कोरोना मरीज की तरह ही उपचार हो और उसे प्रिजम्टिाव कोविड की कैटेगरी में रखा जाए. आदेश के अनुसार आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव होने के बाद भी यदि मरीज का एक्सरे, सीटी स्कैन, खून की जांच, सिम्टम्स कोरोना जैसे हों, साथ ही डॉक्टर का मानना हो कि ये कोरोना है तो मरीज को हर हाल में इस कैटेगरी में रखा जाए.
इधर, सूबे में कोरोना दिनों दिन हाल बेहाल कर रहा है. अब पिछले 24 घंटे में 30,594 नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. वहीं 129 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1,91,457 कुल सक्रिय मामले हो गए हैं और अब तक करोना से 9830 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
टेस्ट नेगेटिव आने पर भी दिखे सिम्टम्स तो कोरोना मरीज माना जाए, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश : कोरोना के बढ़ते मरीज और लगातार आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी कोरोना संक्रमण होता देख अब उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. यूपी सरकार के अनुसार यदि अब किसी व्यक्ति का आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आ रहा है लेकिन उसको कोरोना होने की आशंका है तो उसका कोरोना मरीज की तरह ही उपचार हो और उसे प्रिजम्टिाव कोविड की कैटेगरी में रखा जाए. आदेश के अनुसार आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव होने के बाद भी यदि मरीज का एक्सरे, सीटी स्कैन, खून की जांच, सिम्टम्स कोरोना जैसे हों, साथ ही डॉक्टर का मानना हो कि ये कोरोना है तो मरीज को हर हाल में इस कैटेगरी में रखा जाए.
इधर, सूबे में कोरोना दिनों दिन हाल बेहाल कर रहा है. अब पिछले 24 घंटे में 30,594 नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. वहीं 129 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1,91,457 कुल सक्रिय मामले हो गए हैं और अब तक करोना से 9830 लोगों ने दम तोड़ दिया है.