बीएनएन डेस्क : भारत देश मे कई धार्मिक स्थल है , देखा जाए तो इन्ही धार्मिक स्थलो की मान्यताओं के कारण कई जगहो को जाना जाता है ,वही हनुमान का जन्म कहां हुआ था? इस प्रश्न का उत्तर आज मिल सकता है. दरअसल, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) का दावा है कि भगवान हनुमान का जन्म अंजनाद्री हिल्स पर हुआ था. इसके लिए टीटीडी की तरफ से आज गवाह पेश किए जाएंगे. अंजनाद्री हिल, उन सात पहाड़ियों में से एक है, जिस पर श्री वेंकटेश्वर ओरस्वामी मंदिर मौजूद है.
भगवान हनुमान के जन्मस्थान का ऐलान टीटीडी ने पहले तेलुगु नववर्ष उगादि पर करने की सोची थी, मगर बाद में निर्णय परिवर्तित कर दिया गया तथा आज मतलब श्रीरामनवमी के दिन इसकी घोषणा की जा रही है. प्रकाशम जिले के डॉ. अन्नदानम चिदंबरा शास्त्री ने अपनी रिसर्च में पाया है कि भगवान हनुमान का जन्मस्थान सच में अंजनाद्री पहाड़ी है. डॉ. अन्नदानम चिदंबरा शास्त्री का कहना है, ‘हनुमान की मां अंजना देवी, गौतम महर्षि-अहल्या दंपति की बेटी थीं. गौतम महर्षि ने अपनी बेटी को एक कपि राज को दे दिया, फिर उन्होंने केसरी से विवाह कर लिया. दंपती अंजनाद्री पहाड़ी पर गए तथा वहां अंजनी ने बच्चे के लिए महादेव का आशीर्वाद पाने के लिए तपस्या की. बाद में महादेव के आशीर्वाद से अंजनी ने अंजनाद्री पहाड़ी पर हनुमान को जन्म दिया.’