झारखंड राज्य में करीब 20 से ज्यादा प्राकृतिक गर्म पानी के स्रोत हैं। उनमें से ज्यादातर जगहों पर मकर संक्राति के दिन मेला लगता है। भारत का सबसे ज्यादा तापमान वाला गर्म पानी का कुंड हज़ारीबाग जिले के बरकट्ठा में हैं जिसका तापमान 88.5 डिग्री C तक मापा गया है। झारखंड के दुमका जिले में सबसे ज्यादा गर्म पानी के स्रोत हैं। इसके आलावा धनबाद , चतरा , पाकुड़ , पलामू, और लातेहार जिला में भी गर्म पानी के कुंड / स्रोत है।
हज़ारीबाग़ जिला के गर्म पानी के कुण्ड / स्रोत
सूरज कुंड बरकट्ठा
यह गर्म जलकुंड हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड में है। यह हजारीबाग से 72 किलोमीटर दूर स्थित है।यहां पानी का सामान्य तापमान 88.5 डिग्री सेल्सियस रहता है। मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल यहाँ एक बड़ा मेला आयोजित किया जाता है। सर्दियों में इस जगह पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। यह भारत का सर्वाधिक गर्म जल कुंड है।
इसके आलावा हज़ारीबाग जिले में और भी कई गर्म पानी के कुंड है।
हरहद जलकुंड , इचाक प्रखंड में
कावा जलकुंड,
पिण्डारकुण्ड, पदमा प्रखंड में
लूरगाथा,
टाइगर प्रपात, हज़ारीबाग़ के बराकर नदी पर स्थित है
चतरा जिला के गर्म पानी के कुण्ड /स्रोत
बलबल दुआरी, यह कुंड हज़ारीबाग़ – चरता मार्ग पर दोनों जिला के बॉर्डर पर है। यह कुंड बलबल नदी के तट पर स्थित है। मकर संक्रांति के अवसर पर इस कुंड में भी मेला लगता है। प्रचार प्रसार कम होने के कारण यहाँ पर्यटकों का आना कम होता है।
धनबाद जिला के गर्म पानी के कुण्ड / स्रोत
तेतुलिया
धनबाद से 7 किलोमीटर की दुरी पर दामोदर नदी के तट पर स्थित है
चरकखुद्र
टुंडी से 10 किलोमीटर की दुरी पर बसे चरकखुद्र गांव में स्थित है । धनबाद के बराकर नदी से सटा टुंडी का चरक खुर्द गांव है। जहां गांव के सरेह में सदियों से प्राकृतिक रूप से तालाब नुमा गड्डे से गर्म पानी लगातार निकल रहा है। जिसका इस्तेमाल गांव के लोग गर्म कुंड में नहाने, कपड़ा धोने और पेयजल के रूप में करते है।
सुसुमपानी
धनबाद के बाघमारा के निकट मोर (मयूराक्षी) नदी के तट पर स्थित है ।
पलामू – लातेहार जिला के गर्म पानी के कुण्ड / स्रोत
तातापानी
यह गर्म जलकुंड लातेहार जिला में स्थित है। लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड में स्थित है | यह लातेहार से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तातापानी सुखारी नदी के किनारे स्थित है। तातापानी जलकुंड गर्म वसंत पाने के लिए प्रसिद्ध है।
दुमका जिला के गर्म पानी के कुण्ड / स्रोत
ततलोई
दुमका के पलासी गांव में है। पलासी के पास भुरभुरी नदी के तट पर स्थित है |
तपातपानी
दुमका में कुमराबाद के पास मोर (मयूराक्षी) नदी के तट पर स्थित है । यह दुमका के कुमराबात के पास स्थित है।
रानीबहल
दुमका सूरी मार्ग पर रनिबहल में मोर नदी के तट पर स्थित है | दुमका के रानीबहल के समीप स्थित है।यह मोर (मयूराक्षी) नदी के तट पर स्थित है।
नुनबिल
नूनबिल गर्म पानी का स्रोत दुमका और गोड्डा के बॉर्डर पर कैनालगुटा के पास स्थित है। यहां हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर नूनबिल मेला भी लगता है। इस दिन यहां के गर्म पानी में स्नान करने की परंपरा है।
भुमिका
दुमका में रानीमहल के निकट मोर (मयूराक्षी) नदी के तट पर स्थित है
बारा झरना
दुमका भागलपुर मार्ग पर दुमका से 9 किलोमीटर की दुरी पर बसे बारा गावं में स्थित है।
झरियापानी
दुमका जिले के गोपिकांदर के पास स्थित है।
दलाही
पाकुड़ जिला के गर्म पानी के कुण्ड / स्रोत
शिवपुर सोता
पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के अंतगर्त शिवपुर गांव में स्थित है ।
लाडलाउदह
पाकुड़ जिला में बोरू नदी के तट पर स्थित है।
बारामसिया
पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड में बिरकी के पास स्थित है।