राजधानी में आए-दिन कई फर्जी अस्पतालों में लापरवाही की वजह से मरीजों की मौतों व सही इलाज न होने की खबरे सामने आ रही थीं। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी अस्पतालों को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया है। जानकारी के मुताबिक शासन के आदेश पर सीएमओ ने 12 डॉक्टरो की टीम गठित की है। ये 12 डॉक्टरों की टीम फर्जी अस्पतालों पर अपना शिकंजा कसने के लिए तैयार है।
कई फर्जी अस्पतालों में डॉक्टर, वार्ड बॉय और नर्से फर्जी डिग्री के आधार पर मरीजों की जान के साथ लगातार खिलवाड़ किए जा रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि इन फर्जी अस्पतालों में मरीज व उनके तीमारदारों के साथ अभद्रता की शिकायतें भी सुनने को मिल रही थी। इन सभी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी अस्पतालों पर शिकंजा कसने के लिए एक बड़े अभियान की शुरुआत की है, जिसमें अब बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों पर व बिना डिग्री के डॉक्टरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीकेटी, मलिहाबाद, काकोरी, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, गोसाईगंज, अलीगंज, इंदिरा नगर, चंदननगर इन जगह पर स्वास्थ्य विभाग छापेमारी करेगा।