RRB NTPC ने छात्रों की मांगे मान ली है, ऐसा खान सर ने आधी रात को लाइव आकर बताया. उन्होंने सभी छात्रों से अपील की है कि वो 28 जनवरी को कोई भी आंदोलन नहीं करें. कोई भी लड़का प्रोटेस्ट में भाग न लें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रोटेस्ट के आड़ में कुछ उपद्रवी उपद्रव करते है तो स्टूडेंट्स बदनाम होते है. उन्होंने सभी टीचर्स से भी आवाहन किया है कि वो स्टूडेंट्स को प्रोटेस्ट में जाने से रोकें.
उन्होंने पुलिस प्रशासन के बारे में भी कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है. रेलवे बोर्ड जो बनाया गया है वो पोलिटिकल मोटिवेटेड नहीं है. वह PMO से बनता है. स्टूडेंट्स की बाते मान ली गई है.
देखें वीडियो:-
खान सर ने कहा है कि लगभग 3 लाख रिजल्ट और दिया जा सकता है. साथ ही ग्रुप D में भी केवल एक परीक्षा लेने पर विचार किया जा रहा है . इसे भी मन लिया जाएगा. इस तरह स्टूडेंट्स की दोनों समस्याएं खत्म हो जाएंगी.