धनबाद: गोविंदपुर थाना अंतर्गत बरवापूर्व जीटी रोड किनारे स्थित केनरा बैंक की बरवापूर्व शाखा मे गुरुवार रात अपराधियों ने धावा किया. अपराधियों ने बैंक के अंदर प्रवेश कर आयरन चेस्ट क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि रुपए तक नहीं पहुंच पाए. अपराधियों ने बैंक के शटर लगे में लगे आधा दर्जन ताला को तोड़कर प्रवेश किया.
प्रवेश करने के बाद बैंक के कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. अपराधियों ने बैंक के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ भी छेड़छाड़ किया. सीसीटीवी कैमरा के मुंह को घुमा दिया गया था ताकि किसी का चेहरा सामने नहीं आए तीन नकाबपोश अपराधियों के चेहरे सीसीटीवी कैमरा में आ रहे हैं.
सूचना मिलते ही सिटी एसपी आर रामकुमार एवं मुख्यालय वन डीएसपी अमर कुमार पांडेय बैंक पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया उन्होंने बैंक अधिकारियों और कर्मियों से पूछताछ भी की. सिटी एसपी ने फॉरेंसिक टीम को भी सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकालने के लिए बुलाया . जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरा रात 11:30 बजे से बंद पाया. इस संबंध में पूछे जाने पर सीटी एसपी आर रामकुमार ने कहा कि अपराधियों द्वारा बैंक के भीतर क्षतिग्रस्त किए गए हर सामान की जांच की जा रही है.
बैंक के भीतर उत्पात मचाने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है. इस कांड में शामिल अपराधियों को खुलासा कर दिया जाएगा. बैंक अधिकारी एवं पुलिस ने बैंक लूट कांड के बारे में अभी तक नहीं बताया है.