अपहरण किया, फिरौती मांगी फिर हत्या कर लाश को लेकर शहर में घूमता रहा . मामला जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह का है. जहाँ के कारोबारी धर्मेंद्र सिंह की हत्या हत्यारा शव को बैग में रखकर पहले पूरे शहर में घूमता रहा। परिजनों को मैसेज भेजकर अपहरण का दावा करता रहा। गुरुवार देर रात कर दी गई थी. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। शव भी बरामद कर लिया गया है। हत्या करने का आरोपी टाटा स्टील कर्मचारी विश्वजीत प्रधान पर लगा है।
घटना के स्म्न्बंध में मृतक के पुत्र गोलू ने बताया कि पिता गुरुवार की दोपहर घर से निकले। वह शाम तक घर नहीं लौटे। पहले पिता से दो बार बात हुई। फिर मोबाइल बंद हो गया। दोबारा मोबाइल ऑन हुआ। वह बार-बार पिता को कॉल करता रहा। इस बीच उसे फोन कर पिता के अपहरण का मैसेज मिला। पिता को छोड़ने के बदले 50 लाख रुपए लेकर आने के लिए कहा गया। इसके बाद परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
जमशेदपुर के एसएसपी डा. एम तामिल वाणन ने बताया कि गुरुवार की शाम छह बजे धमेंद्र के बेटे ने पुलिस को पिता के अपहरण की सूचना दी। इस पर कार्रवाई करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया। पहले अपराधी पैसे के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में बुलाता रहा लेकिन वह कहीं नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर जांच शुरू की। कदमा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने आरोपी की कार को रोका। जांच करने पर कार के अंदर से शव बरामद किया गया।
पूछताछ के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी दावा कर रहा है कि धर्मेंद्र गुरुवार की दोपहर एक लड़की को लेकर आए थे। इस दौरान वह घर में अकेला था। थोड़ी देर बाद दो युवक आ गए। युवकों के साथ धर्मेंद्र की मारपीट हुई। इसमें उनकी मौत हो गई। बताया कि मारपीट करने वाले युवकों में से एक लड़की का पति था। धर्मेंद्र की मौत के बाद वह शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार में लेकर इधर-उधर घूम रहा था