हजारीबाग : हजारीबाग डीटीओ ऑफिस रोड पर सूखा पेड़ बड़ी घटना होने का न्योता दे रहा है.बताते चलें डीटीओ ऑफिस रोड पर जो सीधा झील डीसी आवास डीआईजी आवास एसडीओ आवास पर जाती है उस रोड में कई अधिकारियों को आना जाना रहता हैं जहां सुबह शाम दोपहर हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं. उसी रोड पर एक सूखा पेड़ जो पूरी तरह से सड़ चुका है. आए दिन कभी भी घटना होने का संभावना बनी हुई है. अगर समय रहते उस पेड़ को नहीं हटाया गया तो बड़ी घटना होने की आशंका जताई जा रही है. यहां तक कि उस सूखे पेड़ में कई तरह के तार भी बंधा हुआ है आने जाने वालों का कहना है कि शहर के सड़क किनारे लगे पेड़ जो कई वर्षों से सूख चुका है और कई ऐसे पेड़ हैं जो सूखने के बाद सड़ भी चुका है.
तेज हवा चलने के बाद रोड से गुजरने में डर लगा रहता है कब पेड़ गिरेगा और किसको चपेट में लेगा यहां तक कि इस बरसात में शहर में कई पेड़ तेज हवा में गिर भी चुका है लेकिन फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को इस बात की जरा भी फिक्र नहीं है.जब कोई हादसा होता है तो पदाधिकारी की नजर खुलती है अभी समय रहते फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों की यह फर्ज बनता था सूखे पेड़ को हटाकर पौधा लगाए.