यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि आज रूस के युद्ध अपराधियों ने हमारे एक और मेयर का अपहरण कर लिया. जब उन्हें स्थानीय समर्थन नहीं मिला तो वह आतंक पर उतर आए हैं और उन्होंने ड्निप्रोरुद्ने के मेयर येवहेन मात्वेयेव का अपहरण कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं सभी देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मांग करता हूं कि यूक्रेन और लोकंत्र के खिलाफ रूस के आतंक को रोकें.