पिछले वर्षों सहित इस वर्ष पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद भी कांग्रेस के शीर्ष नेता आशान्वित है. विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद उन्हें लगता है कि कांग्रेस अभी भी सबसे विश्वसनीय विपक्षी दल है. कांग्रेस सांसद व कांग्रेस के G-23 के नेता शशि थरूर ने इस सम्बन्ध में ट्विट किया है. उन्होंने पार्टी में नई जान फूंकने की बात कही है। बता दें कि रविवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई सीनियर नेता की उपस्थिति में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक भी हुई है. कांग्रेस के G-23 नेताओं में शशि थरूर के साथ गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी समेत कुल 23 नेता शामिल हैं। अगस्त 2020 में 23 कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सक्रिय नेतृत्व और संगठन में व्यापक बदलाव की मांग की थी। इस बार भी थरूर ने अपनी मांग को दोहराया है.
इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राहुल गाँधी पर पूरा भरोसा है. उनका मानना है कि राहुल गांधी अकेले व्यक्ति हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे दमखम से मुकाबला कर कर रहे हैं। गहलोत ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व का समर्थन किया.