रूस-यूक्रेन युद्ध के 18वां दिन रूस ने रविवार को यूक्रेन में लविव के पास एक मिलिट्री बेस पर हुए एयर स्ट्राइक किया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की के अनुसार इस एस्ट्राइक में 35 लोगों की मारे जाने और 134 लोग के घायल होने की सूचना है. यूक्रेन के लविव में एक मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर रूस के द्वारा यह एयर स्ट्राइक किया गया था. बताया कि यूक्रेन में लविव के पास एक एक मिलिट्री बेस पर हुए एयर स्ट्राइक में कम से कम 35 लोगों को मारे जाने और 134 अन्य के घायल होने की सूचना है. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने भी ट्वीटर पर हमले की पुष्टि की है.कहा कि रूस ने लविव के पास शांति स्थापना और सुरक्षा के अंतर्राष्ट्रीय सेंटर पर हमला किया है.