सुनने में गुस्सा के साथ आश्चर्य होगा कि घर के सामने शौच करने से मना करने पर इतना पीटा महिला की जान ही चली गयी. मार पीट कर दबंग फरार हो गये. घटना खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना की है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार की देर शाम लाश परिजनों को सौंप दिया. मृतका रूबी देवी (42वर्षीया) खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना के की गौरा शक्ति पंचायत के चतरा घरारा गांव निवासी नरेश झा की पत्नी थी.
मृतका के पति नरेश झा ने बताया कि 10 मार्च को उसने घर के सामने एक दबंग बेशर्म तरीके से शौच कर रहा था. महिला ने इसका विरोध किया. उसके बाद दबंग अपने सहयोगियों के साथ महिला के घर में घुस गया और लात, जूते व मुक्के से पिटाई करना शुरू कर दिया. महिला बेहोश होकर फर्श पर गिर गयी. उसके बाद दबंग फरार हो गये. घटना के बाद उसे इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल महिला की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने घायल महिला को आईसीयू में भर्ती कराया. रविवार को घायल महिला की मौत हो गयी.
परिजनों का आरोप है कि घर की माली हालत को देख दबंग पड़ोसी की नजर उसकी जमीन पर टिकी हुई है. आरोपी उसे किसी भी कीमत पर गांव से उसे भगाना चाहता है. ताकि उसकी जमीन हड़प सके. महिला की मौत होने की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्मार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए खगड़िया पुलिस को भेज दी है