रांची रामगढ़ हाईवे पर बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गयी. टक्कर में बस पलट गयी जिससे बस सवार कई लोग घायल हो गये. ट्रक का ड्राईवर भी घायल हो गया है. रामगढ़ की पीसीआर वैन ने तत्काल सदर अस्पताल से तीन एंबुलेंस को बुलाया और सभी घायलों को बस से निकालकर सदर अस्पताल रामगढ भेजा. घायलों के प्राथमिक इलाज़ के बाद सभी को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. घायलों में परशुराम सिंह-पिता चंदेश्वर सिंह (रांची), राजेश पांडे -पिता रामेश्वर पांडे (बिहार ), पारस प्रकाश– पिता प्रकाश सिंह( सिवान बिहार ), मोनू कुमार (उत्तर प्रदेश ट्रक ड्राइवर), कमलेश कुमार गिरी-पिता विजय किशोर गिरी (भुरकुंडा- रामगढ़ ), प्रमोद कुमार-पिता लखन प्रसाद (नालंदा बिहार), मालती देवी (पति राम जी सिंह रांची ), जितेंद्र सिंह-पिता रामजन्म सिंह (पटना बिहार) प्रमुख रूप से शामिल हैं.
रामगढ़ पुलिस ने रात में ही क्रेन के माध्यम से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया था. घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी. स्थानीय लोंगो का कहना है कि रामगढ़ -रांची के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग -33 पर अक्सर दुर्घटनाएं घटित होते रहती हैं. कई घुमावदार मोड़, सड़क निर्माण में एलाइनमेंट में गड़बड़ी और ढलान होने के कारण सड़क पर लगातार दुर्घटना हो रही है.