यूपी चुनाव में सपा की हार के बाद योगी सरकार को छोड़ कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य पर सपा गठबंधन के केशव देव ने आशंका जाहिर की है. कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा की साजिश का हिस्सा हो सकते है. स्वामी प्रसाद मौर्य खुद तो ओवरकॉन्फिडेंस में थे ही, सपा के दूसरे नेताओं को भी उन्होंने ओवरकॉन्फिडेंस में ला दिया.
केशव देव मौर्य ने कहा महज 2 सीटें दिए जाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है. कहा कि जब स्वामी प्रसाद मौर्य आए तो सपा नेता ओवर कॉन्फिडेंस हो गए और महान दल को दरकिनार कर दिया गया. बता दें कि खुद अखिलेश यादव ने भी स्वामी के पार्टी में शामिल होने को जीत की निशानी बताई थी. पर स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से अपनी सीट हार गए और सपा गठबंधन भी 125 सीटों पर सिमट गयी.