बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के इंटर का रिजल्ट बुधवार को प्रकाशित हुआ. विज्ञान संकाय में 83.7 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. नवादा जिले के काशीचक प्रखंड स्थित उपरावां गांव के सौरव कुमार ने 472 (94.4%) अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. सौरव के पिता शत्रुघ्न मिस्त्री चेन्नई में फर्नीचर दुकान में कारीगर का काम करते है. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को समर्पित कर सौरभ का IAS अधिकारी बनना चाहता है.
परीक्षा परिणाम जानने के बाद गांव-गिराम के लोग लगातार सौरव के घर पर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं. सौरभ ने गांव से आठवीं तक की पढ़ाई और फिर नवादा के केएलएस स्कूल से मैट्रिक तक की पढ़ाई की. सौरव की सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.बिनोद कुमार, केमिस्ट्री के एचओडी एमजेड शहजादा समेत अपने तमाम शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.