स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि झारखंड में पहली से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के माता-पिता के बैंक खाते में ही योजनाओं की राशि दी जाएगी. इस सम्बन्ध में सचिव ने सभी डीईओ और डीएसई को निर्देश जारी कर दिए है. बता दें कि स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल, स्कूल किट और अन्य योजनाओं के लिए राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में उपलब्ध करायी जाती है. जिनके पास बैंक खाता नहीं है उन्हें लाभ नहीं मिल पाता है.
शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने निर्देश दिया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में होने वाले सभी नामांकन के समय ही बच्चों का आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता की जानकारी लेनी होगी. ताकि छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ समय से उपलब्ध कराया जा सकेगा.