CM भगवंत मान के कार्यालय से पंजाब के महान राजा, महाराजा रणजीत सिंह की तस्वीर हटाने को लेकर ये विवाद हुआ है.
भाजपा प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है ‘प्रिय भगवंत मान जी, CMO में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब का चित्र लगाना बहुत प्रशंसनीय है परंतु शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह का चित्र हटा कर ना सिर्फ़ आपने इस महान शख़्सियत का बल्कि पूरे पंजाब का अपमान किया है । तुरंत माफ़ी माँगिए और पूरे सम्मान के साथ चित्र वापिस लगाइये।’ वहीं, दूसरी तरफ मान की तरफ से अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई है कि उनके दफ्तर से शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की तस्वीर क्यों हटाई गई ? बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के 48 वर्षीय नेता भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी. इसी के साथ वे पंजाब के दूसरे सबसे युवा CM बन गए. इससे पहले प्रकाश बादल (43 साल) की आयु में पंजाब के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने थे.