दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में लिए गए कई फैसलों को आज से लागू किया जा रहा है. खासकर दिल्ली में मास्क (Mask) पहनने की अनिवार्यता आज 22 अप्रैल से तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. दिल्ली के सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ-साथ इसके उल्लंघन पर 500 रुपए का जुर्माना के प्रावधान भी लागू हो गए हैं.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एस एम अली की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं. आदेशों में साफ और स्पष्ट किया है कि पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की जा रही है. इसको लेकर डीडीएमए की 20 अप्रैल को हुई मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए थे उन सभी को अब लागू किया जा रहा है.