20 मई को रिलीज हुई भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाका किया था. रविवार को फिल्म ने 12.77 करोड़ रुपये कमाए और सोमवार को भी फिल्म की कमाई कम नहीं रही।11 दिन में फिल्म की कमाई 127 करोड़ रुपये हो गई है.
यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है और अब इसका अगला टारगेट है 150 करोड़ के क्लब में शामिल होना.