प्रधानमंत्री ने तीर्थयात्रियों में पूजा स्थलों को साफ-सुथरा रखने की बढ़ती भावना की सराहना की है.
प्रधानमंत्री उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखने के आह्वान से प्रोत्साहित होकर तीर्थयात्रियों द्वारा तीर्थस्थलों की सफाई की घटनाओं का वर्णन किया था.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा:
श्रद्धालुओं की यह भावना तीर्थस्थलों की स्वच्छता के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाली है.