➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट, केन्द्र की गलत नीतियों से जनता त्रस्त-मायावती, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी,रुपए का अवमूल्यन चरम पर है, 10 लाख भर्ती की घोषणा चुनावी छलावा है-मायावती, SC,ST, OBC वर्गों के कई गुणा सरकारी पद रिक्त पड़े हैं, ये समाज गरीबी,बेरोजगारी से सर्वाधिक दुःखी पीड़ित है.’
➡लखनऊ- योगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, कैबिनेट बैठक में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर, कैबिनेट बैठक, मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त, तबादला नीति पर कैबिनेट ने मुहर लगाई, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर भी मुहर, स्टाम्प पंजीयन विभाग के प्रस्ताव पर मुहर, औद्योगिक विकास विभाग से जुड़ा प्रस्ताव पास.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, अग्निपथ योजना शुरु करने का निर्णय सराहनीय-CM, युवाओं को मिलिट्री सर्विस का सुअवसर मिलेगा-CM, असंख्य युवाओं की ओर से आभार प्रधानमंत्री जी-CM
➡लखनऊ- 2 टप्पेबाज पिंटू जोशी,अंकित जोशी गिरफ्तार, कब्जे से ज्वैलरी, कैश, मोबाइल फोन बरामद, महानगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡लखनऊ- 2 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छम्मी उर्फ राजू और आरिफ की गिरफ्तारी, कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा, बाइक बरामद, महानगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी।
➡मुज़फ्फरनगर- मुजफ्फरनगर दौरे पर कल संघ प्रमुख मोहन भागवत, श्री कृष्ण मंदिर के 65वें स्थापना दिवस पर पहुंचे भागवत, मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद संत सम्मेलन में होंगे मौजूद, संघ कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे मोहन भागवत, विशाल संत सम्मेलन में हजारों संत होंगे कल मौजूद, कल सुबह 9 बजे खतौली पहुंचेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत.
➡कानपुर- बीच बचाव करना ऑटो चालक को पड़ा भारी, पुलिस ने ऑटो चालक को कई घंटे थाने में बैठाया, कांस्टेबल ने छोड़ने के लिए 2 हजार की डिमांड की, कांस्टेबल ने 1 हजार लेने के बाद गरीब को छोड़ा, मारपीट करने वाले को नहीं पकड़ पाई नौबस्ता पुलिस, नौबस्ता थाना क्षेत्र के नौबस्ता चौराहे की घटना.
➡मुजफ्फरनगर- नेशनल हाईवे पर मौत के सफर का मामला, भारत समाचार पर खबर चलने के बाद एक्शन, पुलिस ने 9 गाड़ियों का किया चालान, गाड़ियों का 2 लाख 2 हजार रुपयो का कटा चालान, कारों में सवार युवक कर रहे थे कारों से प्रदर्शन, छपार कोतवाली के नेशनल हाईवे 58 का था वीडियो.
➡प्रयागराज- जुमे की नमाज के बाद हिंसा का मामला, अटाला इलाके में अतिक्रमण हटना शुरु हुआ, दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू किया, कई दुकानदारों पर भी नामजद मामला है दर्ज, 70 नामजद, 5 हजार अज्ञात पर मामला दर्ज, दुकानदारों को नगर निगम,PDA के बुल्डोजर से खतरा.
➡रामपुर- अब्दुल्ला आज़म खान कोर्ट से बाहर निकले, 2 जन्म प्रमाणपत्र केस में आज सुनवाई थी, थोड़ी देर बाद कोर्ट वकील को अगली तारीख बताएगी, भाजपा नेता आकाश हनी सक्सेना ने दर्ज कराया था केस, केस ट्रायल पर है, रोजाना हो रही है सुनवाई, 4 बजे कोर्ट से आ सकता है फैसला.
➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले में एक और अर्जी दाखिल, विश्व वैदिक सनातन संघ ने दाखिल की अर्जी, जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई, अंजुमन इंतजामिया,सहयोगियों पर FIR की मांग, मन्दिर के ढांचे को क्षतिग्रस्त करने का आरोप, दोपहर बाद हो सकती है मामले में सुनवाई.
➡कानपुर- पुलिस ने नकली डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री पकड़ी, भारी मात्रा में नकली डिटर्जेंट बरामद हुआ, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 2 आरोपियों को पुलिस ने थाने से ही छोड़ा, बिना रजिस्ट्रेशन चल रही थी नकली फैक्ट्री, नौबस्ता थाने के हंसपुरम इलाके में थी फैक्ट्री.
➡कानपुर- जान से मारने की धमकी से परेशान बुजुर्ग ने खाया जहर, बुजुर्ग की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, आत्महत्या से पहले का सुसाइड नोट, वीडियो आया सामने, बैंक कर्मचारी पर 40 लाख रुपये हड़पने का लगाया आरोप, परिजनों ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, किदवई नगर थाना क्षेत्र के साइड नम्बर वन का मामला।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले में एक और अर्जी दाखिल, विश्व वैदिक सनातन संघ ने दाखिल की अर्जी, जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई, अंजुमन इंतजामिया,सहयोगियों पर FIR की मांग, मन्दिर के ढांचे को क्षतिग्रस्त करने का आरोप, मामले में 23 जून को होगी अगली सुनवाई।
➡वाराणसी- जिला मानसिक चिकत्सालय में मौतों से हड़कंप, एक सप्ताह में हुई 4 मौतों से प्रशासन में हड़कंप, मानसिक चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर उठा सवाल, डीएम ने आनन – फानन में दिए जांच के आदेश, ADM प्रोटोकॉल, CMO की जांच समिति गठित, DM ने जांच रिपोर्ट जमा करने के दिए निर्देश।
➡कानपुर- जल निगम की लापरवाही बनी ग्रामीणों के लिए खतरा, गांव में नाले से आता है चमड़ा फ़ैक्ट्रियों का गंदा पानी, किसान गंदे पानी का उपयोग खेती करने के लिए मजबूर,गंदे पानी से कई बीघे ज़मीन बंजर हो गई, महराजपुर थाना क्षेत्र के जाना गांव का मामला.
➡लखीमपुर- आखिरी बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन, बांकेगंज ब्लॉक के पास किया गया आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, समाजसेवी राम नरेश ने भंडारे का आयोजन किया, बीडीओ बांकेगंज, स्टाफ भी भंडारे में शामिल हुआ।
➡उन्नाव- उन्नाव में पिपिरमिंट पेराई के दौरान हादसा, बॉयलर फटने से पिता-पुत्र गम्भीर रूप से झुलसे, पिपिरमेंट की पेराई करने के दौरान हुआ हादसा, दोनो घायलों को इलाज के लिए CHC भेजा गया, फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र का मामला।
➡बाराबंकी- बाइक सवारों को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, बाइक सवार पति,बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल, घटना के बाद ट्रक चालक,क्लीनर मौके से फरार, कोतवाली बदोसराय के मरकामऊ का मामला।
➡मैनपुरी- दरोगा की चोरी हुई पिस्टल बरामद हुई, इटावा पुलिस ने पकड़ी चोरी हुई पिस्टल, मंदिर समझकर चौकी में घुस गया था चोर, सरकारी,पिस्टल,घड़ी,पर्स हुआ था चोरी, इटावा से B वारंट पर मैनपुरी लाया जाएगा अभियुक्त।
➡सुलतानपुर- पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पत्नी की पीट-पीटर कर की निर्मम हत्या, कल ही मायके से लौटकर आई थी पत्नी, सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी, कादीपुर कोतवाली के नसीरपुर की घटना.
➡जौनपुर- युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरिया से पीटकर हुई थी युवक की हत्या, दोस्तों ने ही मिलकर की थी दोस्त की हत्या, जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमपुर का मामला.
➡कानपुर देहात- पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाई, फांसी के फंदे में लटकता देख परिजनों में कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, कानपुर देहात की कोतवाली शिवली क्षेत्र का मामला।
➡सुल्तानपुर- ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू जिलाबदर, मुख्य राजस्व अधिकारी की कोर्ट ने किया जिलाबदर, पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू का भाई है मोनू, धनपतगंज का मौजूदा ब्लॉक प्रमुख है मोनू सिंह।
➡मेरठ- हाईवे पर अधेड़ व्यक्ति को डंपर ने रौंदा, व्यक्ति के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, व्यक्ति के पास पड़े थैले में मिले आभूषण, मेरठ करनाल हाईवे के भुनी चौराहे पर हादसा।
➡सीतापुर- विकास खंड मछरेहटा में आवास आवंटन घोटाला, वरिष्ठ सहायक अधिकारी अमित कुमार निलंबित, डीएम के निर्देश पर डीडीओ ने किया निलंबित।
➡चंदौली- पेट्रोल पंप पर कार में अचानक लगी आग, आग लगने की घटना से मचा हड़कंप, पंप कर्मियों ने कार के आग पर पाया काबू, मुग़लसराय दुल्हीपुर स्थित HP पेट्रोल पंप का मामला।
➡आगरा- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल को किया सील, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था रॉयल हॉस्पिटल, अवैध गतिविधियों का वीडियो हुआ था वायरल, जांच में अवैध पाया गया यमुनापार स्थित अस्पताल।
➡आगरा- गांव में 15 दिनों से खराब पड़ा है ट्रांसफार्मर, बिजली ना आने से पानी को लेकर ग्रामीण परेशान, महिलाओं,पुरुषों ने खाली बर्तन लेकर किया प्रदर्शन, बाह तहसील में जैतपुर ब्लॉक का मामला.
➡लखीमपुर- भ्रष्ट सेक्रेटरी पर कड़ी कार्रवाई की गई,सेक्रेटरी एसके राणा को बर्खास्त किया गया, 20 लाख के घपले में डीएम ने बर्खास्त किया,बेहजम ब्लॉक में तैनात था भ्रष्ट सेक्रेटरी.
➡झांसी- पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ की थी लूट, धारदार हथियार दिखाकर की थी लूट, झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र का मामला.
➡रामपुर- डेढ़ घंटे बाद आज़म खान कोर्ट से बाहर निकले, आरपीएस स्कूल की फर्जी मान्यता वाले केस में हुई बहस, कोर्ट ने बहस पर फैसला किया रिज़र्व.
➡देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र से बड़ी खबर, विपक्ष के सवालों में फंसे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विपक्षी विधायकों के सवालों के जवाब से नहीं दे पाए मंत्री, स्पीकर रितु खंडूरी ने सदन की पीठ से दिए निर्देश, विपक्ष के पूछे गए सवालों का सही से जवाब दें मंत्री.
➡जम्मू कश्मीर- जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, रिटायर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.
➡दिल्ली- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी ने बुलाई बैठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल बैठक में होंगे शामिल, दिल्ली में होने वाली बैठक में बसपा नहीं होगी शामिल, ममता बनर्जी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बुलाई है बैठक, कांग्रेस, TRS, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई दल होंगे शामिल, जयंत चौधरी भी ममता बनर्जी की बैठक में होंगे शामिल.
➡दिल्ली- सत्येंद्र जैन की जमानत पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा, ED ने सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी का विरोध किया, शनिवार दोपहर 12 बजे तक फैसला सुरक्षित रखा.