सहारनपुर. सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ युवाओं को भड़काने के मामले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, जांच पड़ताल में पता चला है कि गिरफ्तार लोगों का पॉलिटिकल कनेक्शन है. इनमें से दो लोग अलग अलग पार्टी के पदाधिकारी हैं और बाकी लोग भी मेंबर्स हैं.
सहारनपुर की रामपुर मनिहारान पुलिस के मुताबिक, कुल पांच लोगों को अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये सभी सेना के फर्जी अभ्यर्थी बनकर युवकों को अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़का रहे थे.
पुलिस के अनुसार पांचों आरोपी किसी राजनीतिक दल के सदस्य है. फिलहाल पुलिस पांचों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पराग, मोहित, सौरभ, उदय और एक अन्य शामिल है. सहारनपुर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पराग पवार अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष है. वहीं दूसरा संदीप चौधरी समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत सदस्य है.