हिंदुस्तान स्काउट व गाइड के झारखण्ड राज्य सचिव ने सरकार द्वारा लाये गए अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए कहा कि युवाओं को अग्निपथ को समझना होगा.समस्या युवाओं के ऐसे वर्ग को है जो इस आयु को पार कर गए उनके लिए आर्मी भर्ती का माध्यम वैसे ही है जैसे था.
यह योजना 17 वर्ष से अधिक व उन जवानों के लिए है जो NCC जैसे 2 वर्ष अपनी सेवा आर्मी की एक बिंग बन कर प्रशिक्षण लेते थे उन्हें केवल प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र ही मिलता था लेकिन अब 4 वर्ष राष्ट्र की एक विंग अग्निवीर बनकर एक सैलरी ,भत्ते,व अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते है. राज्य सचिव ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील किया है कि हम सभी युवाओं को अगर देश सेवा के लिए एक दिन का भी अगर सेना में सेवा देने का मौका मिले तोह यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होनी चाहिए.
अमित ने कहा कि किसी भी अफवाहों एवं राजनीति में न पड़े और राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान न पहुचाये,आप लोगो के कारण जनमानस को जो असुविधा हो रही है उसका ध्यान रखे. इसके साथ ही अमित मोदक ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट के माध्यम से सभी राज्यों में जाकर अग्निपथ से जुड़े अफवाहों के बारे में युवाओं को जागरूक करने का काम करेंगे.