“जिन निवेशकों ने सहारा इंडिया में पैसा को निवेश किया है उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि उनका पैसा धीरे-धीरे करके मिलना शुरू हो गया है काफी लोगों ने अपना छोटा अमाउंट साथ ही बड़ा पैसा भी सहारा में जो भी लोग निवेश किए थे वह निकाल रहे हैं”
इस तरह के वायरल न्यूज़ मीडिया में भरे पड़े है। लेकिन सच आपको बता दें कि फिलहाल सहारा सेवी मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में 7 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई लेकिन सुनवाई के दौरान सेंट्रल रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा अधिवक्ता का पैर टूट जाने के कारण आगे की सुनवाई की मांग की गई जिससे निवेशक हो गए हैं परेशान बार-बार की डेट सुनकर निवेशकों को आक्रोश आ रहा है पैर टूटने की वजह से नया माननीय न्यायाधीश महोदय से आगे की तिथि मांग की गई जिसको सुनते हेलो न्यायधीश महोदय ने आगे की तिथि 3 नवंबर को दे दिया।
रिपोर्ट के अनुसार इधर सहारा इंडिया में पैसा जमा को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन शुरू हो गई है एक ओर जहां बिहार के शेखपुरा में तेजी से प्रदर्शन शुरू हो गया है यह कहा जा रहा है निवेशकों के द्वारा कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा यह धरना प्रदर्शन लगातार चलेगा दूसरी और झारखंड में करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोग सहारा इंडिया में पैसा को निवेश किए हैं वहां भी लोगों लगाता धरना प्रदर्शन शुरू है एवं मध्य प्रदेश में भी लगाता धरना प्रदर्शन शुरू है
इन सभी मामले में सहारा इंडिया का कहना है कि वो सभी निवेशकों का पूरा पैसा ब्याजसहित वापस करेगी। अवधि पूरा होने के बाद जितना दिन विलंब होगा उतने दिनों का ब्याज सहित पैसा निवेशकों को चुकाया जाएगा।
सहारा सेवी मामले को जानने और समझने के लिए नीचे के सभी आर्टिकल्स पढ़ें ।
मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार की कार्य किया जाएगा।