2 जनवरी को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
ब्रिटिश सैनिकों ने भारत के कलकत्ता शहर (अब कोलकाता) पर “1757” में कब्जा किया
फ्रांसिसी फोटोग्राफर लुई दागुएरे ने चांद की पहली फोटो “1839” में प्रदर्शित की.
लोकप्रिय नाट्यकर्मी सफदर हाशमी को एक नाटक के दौरान असामाजिक तत्वों ने “1989” में बड़ी बेहरमी से पीटा इसी कारण उनकी मौत 2 जनवरी को हो गई.
भारत रत्न पुरस्कार “1954” में देना प्रारम्भ किया गया
तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का “1991” में बनाया गया.
श्रीलंका गृह युद्ध में “1993” में श्रीलंकाई नौसेना ने जाफना क्षेत्र में 35 से 100 नागरिकों की हत्या की.
बांग्लादेश में “2001” में ‘फ़लवा’ अवैध घोषित किया गया.
सऊदी अरब के जाने माने शिया मौलवी निम्र अल निम्र और 46 अन्य साथियों को सरकार की ओर से “2016” में फाँसी दी गई.
भारत सरकार ने “2020” में चंद्रयान-3 अभियान को मंजूरी दी
रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया ने “2009” में बाज़ार में 20 करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने का निर्णय लिया
भारत के सौरभ घोषाल ने “2009” में स्कवैश रैकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने
2 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
प्रसिद्ध तैराक बुला चौधरी का “1970” में जन्म हुआ था.
केरल के प्रसिद्ध समाज सुधारक मन्नत्तु पद्मनाभन का “1878” में जन्म हुआ
भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन का “1899” में जन्म हुआ
हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक कथाकार और उपन्यासकार जैनेन्द्र कुमार का “1905” में जन्म हुआ
भारत के दुग्ध उद्योग में योगदान देने वाले प्रसिद्ध भारतीय उद्यमी डी. एन. खुरोदे का “1906” में जन्म हुआ
भारतीय अमरीकी गणितज्ञ एस. आर. श्रीनिवास वर्द्धन का “1940” में जन्म हुआ.
भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञों में से एक अश्विनी कुमार चौबे का “1953” में जन्म हुआ.
2 जनवरी को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
महाराष्ट्र के प्रसिद्ध और बड़े समाज सुधारकों में से एक विट्ठल रामजी शिंदे का “1944” में निधन हुआ
प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारका डॉ. राधाबाई का “1950” में निधन हुआ
स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मज़हरुल हक़ का “1950” में निधन हुआ
प्रसिद्ध मार्क्सवादी नाटककार, कलाकार, निर्देशक एवं गीतकार सफ़दर हाशमी का “1989” में निधन हुआ
‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ के प्रमुख नेता तथा आधुनिक उड़ीसा के निर्माताओं में से एक हरे कृष्ण मेहताब का “1987” में निधन हुआ
स्वतंत्रता सेनानी और प्रसिद्ध राष्ट्रीय कार्यकर्ता अजित प्रसाद जैन का “1977” में निधन हुआ
‘यश भारती’ से सम्मानित उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का “2018” में निधन हुआ
राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार अन्नाराम सुदामा का “2014” में निधन हुआ
प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बली राम भगत का “2011” में निधन हुआ
गुजराती साहित्यकार राजेन्द्र शाह का “2010” में निधन हुआ