राजधानी के गोलागंज, कैसरबाग स्थित वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय में महापौर संयुक्ता भाटिया ने सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान शुभारंभ किया। इस दौरान महापौर ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप भी पिलाई। मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ नरेंद्र अग्रवाल ने अभियान के बारे में विस्तार से बताया। महापौर ने आयुष्मान योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित पखवाड़े पर स्कूली छात्र छात्राओं की ओर निकाली जा रही रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया संग मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ नीरा जैन, मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका डॉ लिली सिंह समेत अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।