नई दिल्ली: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेंगे . मोहाली में खेले गए दूसरे मुकाबले को विराट सेना ने सात विकेट से जीत लिया था, लेकिन इस जीत के बाद भी टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. पंत को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इशारों ही इशारों में चेतावनी दे डाली है.
दूसरे मैच में भारतीय टीम की ओर से नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने एक बार फिर लापरवाही भरे शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. पंत के इस रवैया के बाद टीम के चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प को तैयार करना शुरू कर दिया है.
चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि वह ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर ईशान किशन, संजू सैमसन और अन्य विकेटकीपरों पर निगाहें रखे हुए हैं. इसके अलावा युवा कीपर श्रीकर भरत भी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पंत ने दूसरे टी-20 में महज चार रन बनाए थे. इस तरह के प्रदर्शन की वजह से इनके ऊपर अब टीम से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है.
महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेक लेने के बाद से पंत टीम के मुख्य विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं, लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. प्रसाद का हालांकि मानना है कि पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ धैर्य रखने की जरूरत है. टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी पंत की बल्लेबाजी को लेकर काफी सख्त हैं. उन्होंने कहा था कि, पंत को समझना चाहिए कि लापरवाही और बेपरवाही में क्या फर्क होता है.