संवाददाता,
रांची: राजधानी रांची के स्कूलों में झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर 21 सितंबर को पोषण क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमे उच्च विद्यालय से 30 बच्चें एवं मध्य विद्यालय से 50 बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता को कुल 15 राउंड में किया गया . इसमे एलिमिनेशन और फाइनल क्विज को तीन राउंड में हुआ. इस पोषण क्विज प्रतियोगिता में प्रथम हुए, पंडरा के राजकीयकृत मध्य विद्यालय से साक्षी कुमारी,आयशा परवीन की जोड़ी ने. दूसरे स्थान पर मध्य विद्यालय से सपना कुमारी, टौफीक आलम रहे, वहीं उच्च विद्यालय से मुस्कान कुमारी,शिबू चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.