केजरीवाल ने ’10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट’ के अभियान के तहत लोगों से यह अपील की है. केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे अपने 10 दोस्तों को फोन कर उनसे यह जांच करने को कहें कि कहीं उनके घर में डेंगू का लार्वा पनप तो नहीं रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज, 10 मिनट तक अपने घर की जांच करने के बाद, मैंने अपने 10 दोस्तों को फोन किया और उन्हें उनके घरों की जांच करने को प्रेरित किया. इस बार हमें डेंगू को मात देनी ही होगी. दिल्ली के चैंपियन ट्विटर पर साझा की गई वीडियो में केजरीवाल अपने घर की जांच करते दिख रहे हैं.
सीएम केजरीवाल ने लोगों से व्हाटस्एप पर भी यह संदेश भेजने को कहा है. वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अपने दोस्तों से घरों की जांच करने की अपील करें. राय ने ट्वीट किया, ‘एक और रविवार, और अपने घर में डेंगू के लार्वा की जांच करने का एक और दिन. लेकिन इस बार, मैंने एक और कदम उठाया. मैंने अपने 10 दोस्तों को फोन किया और उनसे उनके घर की जांच अच्छे से करने की अपील की.’