मुंबई : देश का प्रमुख शेयर बाजार बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को तेज बढ़त के साथ खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 107 अंक की बढ़त के साथ 38,700.48 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी करीब 30 अंक चढ़कर 11,469.85 के स्तर पर खुला. कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में और मजबूती दिखाई देने लगी.
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स 386.4 अंक की मजबूती के साथ 38979.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 128.2 अंक चढ़कर 11568.40 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 503.62 अंक की गिरावट के साथ 38,593.52 पर और निफ्टी 148.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,440.20 पर बंद हुआ था.