संवाददाता,
रांची: राज्य के पारा शिक्षकों ने अपने आंदोलन को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. एकीकृत पारा शिक्षक सदस्य मोर्चा के प्रद्युम्न कुमार सिंह ने यह बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि गुरुवार को स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री डॉ नीरा यादव के साथ संघ की बैठक हुई थी. संघ के सदस्यों ने सरकार से स्थायीकरण और वेतन बढ़ोत्तरी पर प्रस्ताव बना कर देने का आग्रह किया है. सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि अगले माह झारखंड विधानसभा को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी. इससे पहले सरकार पारा शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रास्ता निकाल लेगी. इसलिए आंदोलन को दशहरा तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दशहरा के बाद नयी तिथि की घोषणा की जायेगी.