आशका पटेल,
रांची: कल से शारदीय नवरात्र शुरू होगी. इसको लेकर पूरे शहर में मां दुर्गा की अराधना को लेकर भक्तजन तैयारियों में जुट गये हैं. दो दिनों से हो रही लगातार बारिश भी भक्तों और श्रद्धालुओं के उमंग को फीका नहीं कर पा रही है. नवरात्री के पहले दिन जगतजननी अद्वैत स्वरूपा देवी दुर्गा की पूजा को लेकर लोग अपने घरों और देवालयों में कलश की स्थापना कर, अलौकिक शक्तियों की धातृ देवी को जागृत करते हैं.
मां के स्वागत के लिए लोग सुबह से ही पूजन सामग्रियों की खरीददारी में जुटे हैं. देर रात तक यथा शक्ति, तथा भक्ति के आधार पर खरीददारी भी हो रही है. बाजार में सभी वस्तुएं यानी दुर्गा सप्तशती चालिसा से लेकर पूजन विधियां तक उपलब्ध हैं. महिलाएं मां की पूजा के लिए नारियल व चुनरी खरीदने में लगी रही.
पूजा की तैयारियों में घरों की सफाई भी अंतिम चरण में है. नवरात्र को लेकर मां के भक्तों में खास उत्साह देखा जा रहा है. इधर देवी के मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटियों ने भी मां के भक्तों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए तैयारी कर ली है. इसके लिए सुरक्षा के भी इंतजाम पहले से ही सुनिश्चित कर लिए गए हैं.