धनबाद: धनबाद में जिला बीस सूत्री की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश के बीस सूत्री के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद इस बैठक में शामिल हुए. साथ ही इस बैठक में धनबाद सहित बोकारो और गिरिडीह के जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल हुए. वहीं बैठक का मुख्य उद्देश्य उज्जवला योजना के तहत बचे हुए लाभ्यर्थी को चयनित कर उज्वला योजना का लाभ जल्द कैसे मिले इस पर चर्चा की गई.
साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सभी 33 लाख लाभ्यर्थी को दूसरा सिलेंडर कैसे मिले इसको लेकर खास चर्चा की गई. वहीं झारखण्ड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा की देश का पहला राज्य है झारखण्ड जहां सिलेंडर के साथ चूल्हा भी मुख्यमंत्री दे रहे है. वहीं जिला बिस सूत्री के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने कहा की बचे हुए लाभ्यर्थी को गांव-गांव जा कर उज्जवला दीदी द्वारा चिन्हित कर योजना का लाभ दिया जायेगा.