पंकज सिन्हा,
लातेहार: आज से नवरात्र शुरू हो गया है. सभी जगहों पर नवरात्र पुरे हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सभी मां की भक्ति में तल्लीन है. वहीं लातेहार के पंडित दिवाकर मिर्श ने बताया कि नवरात्र में नव दिन मां दुर्गा का पाठ होना है, जो उपवास कर किया जाता है और रात्रि में मां दुर्गा की आरती होती है. उसके के बाद भजन गायन भी किया जाता है. साथ ही पंडाल का काम भी जोर शोर से लगा हुआ है और मां दुर्गा की मूर्ति का काम भी जारी है, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है.