रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि समाज के हर लोग किसी जाति और धर्म से जुड़े हैं, लेकिन जाति और धर्म से जुड़े रहने से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि लोग समाज के उत्थान और विकास में अपना कितना योगदान दे पाते हैं. राज्यपाल रविवार को रांची के हरमू मैदान में आयोजित विराट ब्रह्मषि महाधिवेशन को संबोधित कर रही थीं. राजपाल ने कहा कि समाज में एक दूसरे के साथ मिलकर और परस्पर सहयोग की भावना से ही देश और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है.
राज्यपाल ने कहा कि भगवान परशुराम समाज के लिए एक आदर्श के रूप में आज भी याद किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार समाज और सभी वर्गों के विकास के लिए अपने तरीके से काम कर रही है, ऐसे में अपने समाज के विकास में हर वर्ग की भागीदारी भी जरूरी है. राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि समाज के सभी वर्गों के अधिकारों की रक्षा हो और सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से कर सकें.
महाधिवेशन को पूर्व सांसद रवींद्र राय और अरुण सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने संबोधित किया. इस मौके पर स्वामी सहजानंद सरस्वती ब्रमर्षि विकास परिषद की एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया.