रांची: मुक्ति संस्था के द्वारा रिम्स में पड़े 48 लावारिश शवों का रविवार को पूरे विधिविधान से रांची में दाह-संस्कार किया गया. संस्था द्वारा 48 अज्ञात लावारिस शवों का जुमार नदी के तट पर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले संस्था द्वारा अब तक 873 शवों का अंतिम संस्कार किया गया ।प्रातः 9 बजे रिम्स पहुँच कर सभी सदस्यों ने शवों को पैक किया. उसके बाद नगर निगम द्वारा प्रदान की गयी लकड़ी को जुमार नदी के तट पर लाया गया जिस से सामूहिक चिता सजायी गयी. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया द्वारा मुखाग्नि दी गयी.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रवीण लोहिया, संजय सिंह, दिनेश गाबा, हरीश नागपाल, आशीष भाटिया, परमजीत सिंह टिंकू, रवि अग्रवाल, अमरजीत गिरधर, राजा गोयनका, रवि शंकर राय, सत्येन्द्र रजक, रतन अग्रवाल, अंशु मित्तल, रंजीत राजपाल, राकेश कुमार, कुमार साहब, कमल चौधरी, कुमुद बिहारी, कृष्ण चंद्र बिहारी, तारकेश्वर तिवारी, टी एन परमार, संजय जैन, मनीष जैन, दिलीप सिंह, सीता राम कौशिक, अविनाश मिश्रा, सन्दीप पपनेजा, आशुतोष अग्रवाल, राहुल चौधरी, रंजीत सिंह, शेखर मेघवाल, मनीष तांतिया शामिल थे.