संजय कुमार,
बोकारो: झारखंड की बीजेपी सरकार से जनता त्रस्त है. इस चुनाव में वर्तमान सरकार के 22 विधायक चुनाव हारने जा रहे हैं. इस राज्य से बीजेपी अपना बोरिया बिस्तर समेट ले. यह बातें कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी आज बोकारो परिसदन में आयोजित जिला कमेटी के पदाधिकारियों और प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कही.
अंसारी आगामी 21 अक्टूबर को बोकारो में होने जा रहे प्रमंडलीय रैली की समीक्षा करने बोकारो आए हुए थे. अंसारी ने कहा कि विधानसभा का चुनाव मुद्दों के आधार पर लड़ा जाता है. यह सरकार जनता को छलने का काम कर रही है. जिसके कारण लोगों का विश्वास इस सरकार से उठ चुका है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बैंक को भी लूटना चाहती है. यही कारण है कांग्रेस आरबीआई से यह मांग करती है कि आरबीआई में जमा पैसा सरकार को ना दे.
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 22 विधायक चुनाव हारने वाले हैं. बीजेपी यहां से अपना बोरिया बिस्तर समेट ले उसी में उनकी भलाई है. सुबोध कांत सहाय के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुबोध कांत सहाय ने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया है. वे किसी के साथ मिल सकते हैं. इसमें कहीं कोई बुराई नहीं.