धनबाद: धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और सांसद पशुपति नाथ सिंह ने आज धनबाद में करीब 70 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें इंदिरा चोक सौंदर्यकरण, पुटकी में एलईडी पथ प्रकाश कार्य, HIG कॉलोनी में पार्क सौंदर्यकरण, गांधी चौक सिटी सेंटर चोक सौंदर्यकरण एंव धनबाद नगर निगम भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है.
वहीं धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि दो दिनों के बाद धनबाद में मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा घर-घर नल जल का भी शिलान्यास करेंगे. धनबाद नगर निगम भवन का निर्माण डेढ़ साल के अंदर कर लिया जाएगा. 50 साल के भविष्य को देखते हुए भवन का डिजाइन किया गया है. जो करीब 1 लाख 72 हजार स्क्वायर फीट का है.