देवघर: जागरूकता रथ शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में घूम कर लोगों को काम छोड़ो-नाम जोड़ो, मतदान के महत्व और EVM-VVPAT मशीनों के बारे में जानकारी देगी.
देवघर जिले की उपायुक्त नैन्सी सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा कि यह जागरूकता रथ शहर और गांव-गांव में घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ EVM-VVPAT मशीनों के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी देगी. विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा.
इसके अलावे मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधा की भी जानकारी जागरूकता रथ के माध्यम से दी जायेगी.
उपायुक्त ने बताया कि रथ के माध्यम से आगामी 19 और 20 अक्टूबर को सभी बीएलओं के द्वारा घर-घर जाकर सभी मतदाताओं का सत्यापन किया जायेगा. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र की नींव युवा पीढ़ी होती है. ऐसे में आवश्यक है कि 18 वर्ष पूरे कर चुके अधिक से अधिक नये युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जाय और मतदान हेतु उन्हें प्रेरित किया जाय.
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, राजीव रंजन सिन्हा, कार्यपालक अभियंता स्वच्छता एवं पेजलय देवघर व मधुपुर के अलावे संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे.