संवाददाता,
रांची: विधानसभा चुनाव-2019 को लेकर स्वीप के तहत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित JIASOWA दिवाली मेला में ईवीएम/वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों को बताया गया कि मतदाता अपना वोट मतदानकेंद्रों पर कैसे दें?
मेले में उपस्थित लोगों को वीवीपैट की जानकारी देते हुये मास्टर ट्रेनर अरुण सिन्हा और विनोद कुमार ने पूरी जानकारी दी. ट्रेनरों ने लोगों को बताया कि आप किसे वोट दे रहे हैं, ये भी देख सकते हैं. ईवीएम पर जिस चुनाव चिन्ह का बटन दबाया जाता है, उसी चुनाव चिन्ह की पर्ची ईवीएम में सात सेकंड तक दिखाई देती है. जिससे वोटर आश्वस्त हो सकता है कि उसने जिस प्रत्यशी को वोट दिया वोट उसी को गया. मेले में कई लोगों ने मॉक पोल किया. इस दौरान लोगों ने बताया कि उन्होंने ईवीएम में जिस चिन्ह का बटन दबाया था, वीवीपैट में उसकी ही पर्ची दिखाई दी.